Surprise Me!

Mann Sundar Today Full Episode 1123 | 18 Jan 2025 | असली रूही और जूही की योजना पर दादी ने डाला पानी! | DangalTV

2025-01-18 349 Dailymotion

जूही ने पूरी तरह बदले हुए रूप में रूही को बुलाकर नकली रूही की सच्चाई उजागर करने की योजना बनाई है। परिवार में एक त्वचा विशेषज्ञ को लाया गया है, जिससे नकली रूही की चालाकी का पर्दाफाश हो सके। असली रूही नाहर के लिए यह जोखिम उठाने को तैयार है, भले ही वह डर से घिरी हो। जूही ने नकली रूही के बाल सफेद करने का नाटक रचकर उसे कमजोर करने की चाल चली है। दोनों बहनें अपनी अगली योजना पर चर्चा कर रही होती हैं, तभी दादी उनकी बातचीत सुन लेती हैं और अचानक उनके सामने आ जाती हैं। दादी को अपने पास देखकर रूही और जूही चौंक जाती हैं। अब क्या दादी उनकी योजना में उनका साथ देंगी या कोई नई मुसीबत खड़ी करेंगी?

Buy Now on CodeCanyon